कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को एक और ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है। जम्मू मेल (14033-34) कल से प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन तक जाएगी। पहले यह ट्रेन कटरा से चलकर पुरानी दिल्ली स्टेशन तक जाती थी।
लेकिन अब रेलवे प्रशासन ने इसका अंतिम स्टाप पुरानी दिल्ली से बदलकर प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन को बनाने का फैसला लिया है। इससे पहले कुरुक्षेत्र से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के पास नेताजी एक्सप्रेस (12312), जम्मू तवी-टाटानगर एक्सप्रेस (18102), ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218) समेत तीन ट्रेनों का विकल्प था। अब जम्मू मेल के सूबेदारगंज तक जाने से यात्रियों को एक और ट्रेन की सुविधा मिलेगी।