अब नोएडा वाले पिएंगे ‘गंगाजल’, 7 सेक्टरों में होगी पानी की सप्लाई

नोएडा में दर्जनों हाउसिंग सोसाइटी में गंगा के पानी की सप्लाई शुरू होने वाली है. इसके लिए नोएडा प्राधिकारण तेजी से काम कर रहा है. प्राधिकरण ने इसके लिए पाइप लाइन बिछाने का काम तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है. प्राधिकरण की तरफ से कहा गया कि 15 फरवरी तक पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. वहीं ये भी कहा गया कि जिन सोसाइटी में पानी की सप्लाई होगी वो लोग पानी की समस्या से निजात पाएंगे.

नोएडा के सेक्टर 128, 129, 130, 131, 132, 134 और 135 सहित अन्य सेक्टर में स्थित सोसाइटी अभी भी पीने के पानी की जरूरतों के लिए ग्राउंड वाटर और यमुना नदी पर निर्भर हैं. अधिकारियों ने कहा कि इन सोसायटियों के निवासियों को पीने योग्य बढ़िया पानी नहीं मिल पा रहा था.

15 फरवरी से होगी सप्लाई

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने कहा कि हमने जल कार्य विभाग को पानी की पाइपलाइन बिछाने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है जिससे इन सोसायटियों में बिना किसी रुकावट और देरी के पानी की सप्लाई शुरू की जा सके. दरअसल, बिछाई गई जल पाइपलाइन की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 15 फरवरी से इन इलाकों में गंगा जल की सप्लाई शुरू हो जाएगी.

इन सेक्टरों में जल्द मिलेगा पानी

उन्होंने कहा कि हर रोज 400 मिलियन लीटर पानी की जरूरत होती है. इस परियोजना की सफलता के बाद, प्राधिकरण एक और महत्वपूर्ण पानी लाइन बिछाने पर काम करेगा जिससे नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ सेक्टर 151 और 150 में नवनिर्मित ग्रुप हाउसिंग के एक अन्य आवासीय क्लस्टर को गंगा जल की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा.

वहीं अब पानी की सप्लाई को लेकर काम तेजी से किया जा रहा है. नोएडा प्राधिकरण के सीइओ ने कहा कि हमने जल विभाग को बकाया काम को जल्दी से पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं . उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए 4.95 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here