लखनऊ/श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 अक्टूबर 2025 को पूरे राज्य में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। सीएम ने यह निर्णय श्रावस्ती से ही घोषणा करते हुए कहा कि इस दिन राज्य स्तर पर विशेष महत्व दिया जाएगा।
वाल्मीकि धर्म समाज के पदाधिकारियों की लगातार मांगों और ज्ञापनों के बाद यह परंपरा पुनः शुरू की जा रही है। पहले भी महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर अवकाश होता था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था। 2025 से यह परंपरा फिर से लागू की जा रही है।
श्रावस्ती को मिली 510 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को श्रावस्ती के एक दिवसीय दौरे पर इकौना स्थित सीताद्वार मंदिर पहुंचे। मंदिर और महर्षि वाल्मीकि आश्रम में दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले में कुल 510 करोड़ रुपये की 54 परियोजनाओं की घोषणा की। इनमें 238 करोड़ रुपये की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण और 274 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
लोकार्पण और शिलान्यास के बाद सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों – कमली, शिवराम, सर्वजीत, सतेंद्र, आलोक और रिंकी रावत को चेक वितरित किए। इस दौरान विधायक रामफेरन पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र, एमएलसी साकेत मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिश्रीलाल वर्मा, आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील, आईजी अमित पाठक, डीएम अजय कुमार द्विवेदी और एसपी राहुल भाटी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।