संभल में बिजली चोरी से अफसर हैरान: 10 दिन में पकड़े 1379 मामले, 7.10 करोड़ जुर्माना

संभल शहर में चलाए गए बिजली चेकिंग अभियान में सितंबर से 20 दिसंबर तक 1379 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। इसमें 7.10 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। मुरादाबाद के मुख्य अभियंता एके सिंघल ने बताया कि लाइनलॉस वाले इलाके में 60 प्रतिशत तक की कमी आई है। रायसत्ती इलाके में लाइनलॉस सामान्य हो गया है।

इस इलाके में 85 प्रतिशत तक लाइनलॉस हुआ करता था। इस इलाके में अब बिजली चोरी बंद हो गई है। बृहस्पतिवार को सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर 16 किलोवाट से ज्यादा का भार पाया गया था। जबकि दो मीटर दो-दो किलोवाट के लगे थे। इसमें जो बिजली चोरी का मामला सामने आया।

Electricity theft in Sambhal: 1379 cases caught in 10 days, 7.10 crore fine, SP MP Barq also accused

इसमें 1.91 करोड़ का जुर्माना बिजली विभाग ने लगाया है। मुख्य अभियंता ने बताया कि संभल में कई प्रमुख जन-प्रतिनिधियों के परिसर व धार्मिक स्थलों में भी बिजली चोरी के मामले सामने आए। सभी मामलों में कार्रवाई की गई है।

Electricity theft in Sambhal: 1379 cases caught in 10 days, 7.10 crore fine, SP MP Barq also accused

बिजली चोरी वाले इलाके चिह्नित किए

मुख्य अभियंता का कहना है कि संभल के मोहल्ला दीपा सराय, खग्गू सराय, मियां सराय, नखासा, चौधरी सराय, रुकनुद्दीन सराय, रायसत्ती, हातिम सराय, शहबाजपुर में सबसे ज्यादा लाइनलॉस होता है। इन इलाके में नियमित चेकिंग कराई गई है। इसके अलावा आगे भी चेकिंग की जाती रहेगी। बताया कि इन इलाके में कई बार चेकिंग टीम के साथ मारपीट तक की घटनाएं हो चुकी हैं।

Electricity theft in Sambhal: 1379 cases caught in 10 days, 7.10 crore fine, SP MP Barq also accused

किस नेता पर कितना लगा है जुर्माना

एके सिंघल ने बताया कि संभल में बिजली चोरी का सबसे बड़ा मामला सांसद जियाउर्रहमान बर्क का सामने आया है। उनके खिलाफ 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां पर 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान के आवास में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। मीटर पूर्व मंत्री के बेटे के नाम से लगा था। दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

Electricity theft in Sambhal: 1379 cases caught in 10 days, 7.10 crore fine, SP MP Barq also accused

चेकिंग में जब्त किया गया है एक टन केबल 

मुख्य अभियंता ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान एक टन केबल जब्त किया गया है। इससे ही स्पष्ट है कि किस स्तर पर बिजली चोरी की जा रही थी। बताया कि धार्मिक स्थलों के ऊपर बिजली चोरी का नेटवर्क पकड़ा गया है। इसलिए अब निगरानी की जा रही है। साथ ही आर्मर्ड केबल खींचा जा रहा है। 42 किलोमीटर लंबाई में बिछाया जा चुका है। 30 किलोमीटर लंबाई में खींचा जाना बाकी है। गली मोहल्ले में बिजली चोरी रोकने के लिए यह कार्य तेजी से कराया जा रहा है।

Electricity theft in Sambhal: 1379 cases caught in 10 days, 7.10 crore fine, SP MP Barq also accused

लाइनलॉस घटा तो विभाग को  होगा 4.5 करोड़ राजस्व का लाभ

शहर के कई इलाके में की जा रही बिजली चोरी को पूरी तरह रोकने से विभाग को 4.5 करोड़ के राजस्व का लाभ होगा। मुख्य अभियंता ने बताया कि लाइनलॉस फिलहाल कम हो गया है। इसको बरकरार रखने के लिए नियमित चेकिंग की जाएगी। बताया कि आर्मर्ड केबल खींचने के बाद बिजली चोरी पर पूरी तरह अंकुश लग जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here