यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कोर्ट द्वारा माफिया मुख्तार अंसारी को सजा सुनाए जाने पर कहा कि जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा।
उन्होंने कहा कि मैं भारत की न्यायपालिका का सम्मान करता हूं। हर किसी को भारत की न्यायपालिका का सम्मान करना चाहिए।
बता दें कि गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए दस साल की सजा सुनाई है। साथ ही पांच लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट ने सांसद अफजाल अंसारी को भी दोषी करार किया है।
कोर्ट ने अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई है साथ ही एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। दो साल से ज्यादा की सजा होने के कारण अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता भी खत्म हो गई।