हाथरस तहसील के गेट पर डीएम के चालक की बेटी कल्पिता शर्मा की गोली मारकर हत्या में शामिल नामजद आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दयानतपुर के निकट से गिरफ्तार किया है। आरोपी नवीन के पैर में गोली लगी है। आरोपी को घायल अवस्था में उपचार के लिए बागला अस्पताल लाया गया है। जल्दी ही और आरोपियों के पकड़े जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 14 जून की शाम 7.35 बजे बाजार से लौटते समय डीएम के चालक राकेश शर्मा की बेटी कल्पिता शर्मा की तहसील सदर के गेट पर नामजदों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे़ हो गए थे। इस मामले में मृतका के पिता राकेश शर्मा ने अपनी पुत्रवधू ज्योति पर अपने प्रेमी गुलशन भारद्वाज निवासी सादाबाद पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगाया था।
इस मामले में पिता की तहरीर पर पुत्रवूध ज्योति, प्रेमी गुलशन, नवीन, गायत्री देवी व सूरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक चिंरजीवनाथ सिन्हा ने टीमें गठित करते हुए हत्यारोपियों की तलाश में चेकिंग व दबिशें शुरू करा दी थी। हत्यारोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि दयानतपुर नहर पुल से बाईपास की तरफ अपराधियों की चेकिंग में वाहन चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान नवीन पुत्र सुजान सिंह निवासी लक्ष्मण गढ़ी थाना खैर अलीगढ़ पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी की तो नवीन ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबावी कार्रवाई की और नवीन के बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी आरोपी ने फिलहाल यह बताया कि कल्पिता को मारने के कई बार प्रयास किए गए थे। इस बार गुलशन ने हत्या करने की ठान ली थी। पुलिस ने घायल को बागला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है। घायल का उपचार बागला अस्पताल में कराया जा रहा है।