एक देश और एक चुनाव नीति ठीक नहीं, सपा करेगी विरोध: शिवपाल

सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जनता का आह्वान किया कि जिस तरह सीसामऊ उप चुनाव तमाम मुश्किलों के बाद जिताया है, उसी तरह से मिशन-2027 पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि पीडीए मिशन से भाजपा घबरा गई है। इंडिया गठबंधन टूटेगा नहीं, पूरी तरह से काम करेगा।

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव रविवार को शहर आए और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ऐसी सरकार होनी चाहिए जिसमें सभी संपन्न हों, दिखावे की सरकार न हो। इससे पहले नौबस्ता हाई वे पर प्रदेश सचिव आशीष चौबे की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। काकादेव में आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव ठीक नहीं है। सपा इसका विरोध करती है। कोई सरकार अल्पमत में आ गई तो क्या वहां चुनाव नहीं होंगे? भाजपा लोगों को वोट डालने से रोकती है।

सीसामऊ चुनाव में स्थिति देख चुके हैं, लेकिन सीसामऊ की जनता को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने नसीम सोलंकी को जिताया। भाजपा ने तो उपचुनाव में मतदान रोकने का प्रयास किया था। इसके बाद वह सपा नेता राजू सैनी के आवास और डॉ. रमेश झा की क्लीनिक पर गए। इस मौके पर विधायक अमिताभ वाजपेयी, सपा महानगर अध्यक्ष फजल महमूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, महासचिव बंटी सेंगर, पूर्व विधायक सतीश निगम, दिलीप सिंह यादव, ऋषि दुबे, पारुल तिवारी, हरिओम पांडेय मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here