यूपी में एक वरिष्ठ जेल अधीक्षक व छह जेल अधीक्षकों के तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार की देर शाम राज्य की 7 महत्वपूर्ण जिलों के अधीक्षकों का तबादला कर दिया है। तबादला सूची में आदर्श कारागार लखनऊ, अंबेडकर नगर, चित्रकूट, बदायूं बरेली और बिजनौर जिले की जेल प्रभावित हुई है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक समेत सात अधीक्षकों का तबादला किया गया है।

कारागार प्रशासन विभाग के विशेष सचिव राजेंद्र प्रताप पांडे की ओर से जारी किए गए तबादला आदेश में बताया गया है कि आदर्श कारागार लखनऊ के वरिष्ठ अधीक्षक आरएन पाण्डेय को केन्द्रीय कारागार बरेली का वरिष्ठ अधीक्षक बनाकर भेजा गया है।

बरेली सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट अशोक सागर का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्हें कासगंज जेल का सुपरिटेंडेंट बनाकर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here