सहारनपुर जनपद का एक छात्र व दो छात्रायें अभी भी फॅसे यूक्रेन में

देवबंद (सहारनपुर)। यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे देवबंद क्षेत्र के तीन छात्र अभी रोमानिया व हंगरी के शेल्टर होम में ही हैं। छात्रों ने अपने परिजनों को बताया कि यहां बर्फबारी होने से जहाजों के सामने लैंडिंग की समस्या आ रही है। जिसके चलते एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में छात्र फंसे हैं।
बता दें कि देवबंद के मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी अबुबकर, मुलतानियान निवासी बहन भाई तालिब व सदफ, फुलास अकबरपुर निवासी अजमल व मो. हुसैन गत दिन सकुशल अपने परिजनों के बीच लौट आए, जबकि गांव सांपला खत्री निवासी राशिद, भायला निवासी रीति और पनियाली कासिमपुर निवासी अंजली सिंह हंगरी व रोमानिया स्थित शेल्टर होम में ही हैं। उक्त छात्रों ने अपने परिजनों को बताया कि रोमानिया, पोलैंड और हंगरी के एयरपोर्ट प्रबंधतंत्र ने भारत सरकार से अपने सेना के विमान भेजने का आग्रह किया है। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को भारत भेजा जा सके। छात्रों ने बताया कि रोमानिया में ज्यादा बर्फबारी हो रही है, जिस कारण जहाजों के सामने लैंडिंग की समस्या भी आ रही है। गांव कासिमपुर पनियाली के निवासी अंजलि के पिता गंगा सिंह ने बताया कि उनकी बुधवार देर रात अपनी पुत्री से बात हुई थी। उनके मुताबिक एयरपोर्ट प्रशासन ने भारत सरकार से सेना के जहज भेजने की आग्रह किया। वहीं यू्क्रेन से निकलकर हंगरी पहुंचने वाले गांव सांपला खत्री निवासी राशिद के परिजनों को उम्मीद है कि बृहस्पतिवार की रात्रि में भारत आने वाली फ्लाइट में उसका नंबर आ जाएगा। राशिद के पिता मो. साजिद ने बताया कि हंगरी में बहुत अधिक बच्चें पहुंच जाने ओर वहां से इक्का-दुक्का फ्लाइट के चलते छात्रों को भेजने में दिक्कत आ रही है। परिजन अपने लाडलों के नहीं लौटने से चिंतित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here