ओपी राजभर का अखिलेश पर तंज: मुझे सपा मुखिया पर आती है हंसी

उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने कहा मुझे अखिलेश यादव पर हंसी आती है, क्योंकि वह कांग्रेसियों से मिलकर अपने स्वर्गवासी पिता का विरोध कर रहे हैं। वह मंगलवार को जखनिया में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

कांवड़ यात्रा शुरू होते ही दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने नेमप्लेट लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कानून मुलायम सिंह यादव ने बनाया था। उसे केवल लागू योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पर मुझे हंसी आ रही है कि वह कांग्रेसियों से मिलकर अपने पिता का विरोध कर रहे हैं। जब जनता ने जनमत दिया तो वह आमजन का कल्याण नहीं कर सके और अब झूठे चिल्ला रहे हैं।

राजभर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपये दे रही है। यह काम पिछली सरकारें भी कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने नहीं किया। किसान सम्मान निधि भी दे सकते थे, लेकिन नहीं दिए। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दे सकते थे, लेकिन नहीं दे पाए। वहीं, एनडीए सरकार ने इसे लोकसभा और राज्यसभा से पास कराकर दिखा दिया।

इस मौके पर जखनियां विधायक बेदी राम, निवर्तमान जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर, पंकज दुबे, पूर्व प्रमुख धर्मदेव यादव, धर्मेंद्र राजभर,अरविन्द कुमार,रितेश कुमार, गुड्डू राजभर, नन्दलाल गौतम, मनीष राव शीनू, पीयूष कुमार, तिलकू राजभर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here