ऑपरेशन सिंदूर: जम्मू से यूपी आने वालों के लिए चलेंगी दो और स्पेशनल ट्रेनें

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते जम्मू से लखनऊ और आसपास के जिलों में लौटने वाले यात्रियों को ट्रेनों में लंबी वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में 8500 से अधिक यात्री प्रतीक्षा सूची में हैं। इसके साथ ही विमान सेवाएं भी बंद होने के कारण यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में रेलवे प्रशासन यात्रियों को राहत देने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करने की योजना बना रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा तनाव

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत दिया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया। पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद जम्मू से लखनऊ लौटने वाले पर्यटक मुश्किल में हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल जम्मू में लगभग 8500 से अधिक यात्री वेटिंग लिस्ट में हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है।

विशेष ट्रेनें होंगी संचालित

अभी वाराणसी समर स्पेशल (04604) ट्रेन चल रही है, जबकि रेलवे दो और विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। ये ट्रेनें जम्मू से लखनऊ और गोरखपुर होते हुए कोलकाता तक जाएंगी, जिससे यात्रियों की वापसी सुगम हो सकेगी।

जम्मू से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में वेटिंग

  • गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12588): स्लीपर में 121, थर्ड एसी में 80, सेकंड और फर्स्ट एसी में 21 और 8 वेटिंग।
  • बेगमपुरा एक्सप्रेस (12238): स्लीपर में रविवार, सोमवार और मंगलवार को क्रमशः 84, 34, 22, थर्ड एसी में 41, 20, 15 वेटिंग।
  • कोलकाता एक्सप्रेस (13152): स्लीपर में शनिवार को 233 और रविवार को 98, थर्ड एसी में 80 और 58 वेटिंग।
  • अर्चना एक्सप्रेस (12356): स्लीपर में रविवार को 89, थर्ड एसी में 83 वेटिंग।
  • हिमगिरी एक्सप्रेस (12332): स्लीपर में 107 और थर्ड एसी में 63 वेटिंग।

उड़ान सेवाओं के बंद होने से बढ़ी परेशानी

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण चंडीगढ़, जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए हैं। इससे इन क्षेत्रों में फंसे यात्रियों के लिए वापसी और कठिन हो गई है। लोग अब पूरी तरह से ट्रेनों पर निर्भर हो गए हैं, जिससे सीटों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा हो रही है।

चंडीगढ़ से लौटने वालों की भी मुश्किलें

चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए दो नियमित और एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

  • लखनऊ समर स्पेशल (04210): मंगलवार को रद्द।
  • चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस (12232): स्लीपर में रविवार, सोमवार, मंगलवार को क्रमशः 38, 36, 43 और थर्ड एसी में 21, 15, 12 वेटिंग।
  • चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (15012): स्लीपर में 57, 36, 32 और थर्ड एसी में 19, 12, 13 वेटिंग।

रेलवे प्रशासन की पहल

रेलवे प्रशासन यात्रियों की कठिनाई को देखते हुए विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है। जल्द ही यात्रियों को राहत देने के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here