विपक्षी गठबंधन: सीएम योगी बोले- कौआ अपना नाम हंस रख ले, तो भी मोती नहीं चुगेगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों के गठबंधन को इंडिया नाम दिए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि कौआ अपना नाम हंस रख ले, तो भी मोती नहीं चुगेगा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी। उन्होंने विपक्षी दलों पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा। ऐसे ही इंडिया नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here