उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की सप्लाई युद्धस्तर पर चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजाना मामले भी घट रहे हैं। उन्होंने कहा कि घर में भी मास्क लगाकर रहें। उन्होंने आगे कहा कि हम प्रतिदिन 1000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं। प्रदेश में 377 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने शुरू किए गए हैं। जिसमें से प्रधानमंत्री केयर फंड से 161 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, 20,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदेश के अंदर वितरित किए गए हैं।