पहलगाम हमला: अखिलेश यादव ने पीओके और चीन पर दी बड़ी चेतावनी

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार पहलगाम हमले पर बड़ा कदम उठाए. हम सरकार के साथ हैं. अभी जवानों की जरुरत सीमा पर है. हमारी दोहरी चुनौती पाक और चीन दोनों है. अखिलेश ने कहा कि अगर पीओके के तरफ हम देखेंगे तो हमें चीन से भिड़ना पड़ेगा.

अखिलेश ने आगे कहा कि हम राणा सांगा के मुद्दे पर खुले मंच पर बात करने को तैयार हैं. मगर कश्मीर में 24 सीट खाली है. ये जो सेना (करणी सेना) यहां घूम रही है वो वहां जाए और चुनाव करवा दे. सपा चीफ ने कहा कि सवाल ये नहीं है मैं किसके घर जा रहा हूं, किसके घर नहीं जा रहा हूं. सवाल ये है कि हमारे घर में आतंकवादी कैसे आए?

पीड़ितों को कोई अस्पताल में देखने नहीं गया- अखिलेश

दिल्ली से इस पर सवाल उठाकर सरकार ध्यान भटकाना चाहती है. शहीदों के परिजन सरकार के सासंद-मंत्रियों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. मरने वालों को डेढ़ घंटे तक कोई पूछने नहीं आया. पीड़ितों को कोई अस्पताल में देखने नहीं गया. हम विश्व गुरु बनने का दावा कर रहे हैं. जो लोग सेक्यूलर और सोशलिस्ट देश बनाना चाहते थें वो कम्यूनल हो गए. अंग्रेजों के बनाए फामूर्ले पर इनका पूरा दल चल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here