पंजाब मेल से पाकिस्तान की महिला शहनाज का पर्स चोरी, बरेली जीआरपी तलाश में जुटी

अमृतसर-हावड़ा के बीच चलने वाली 13006 पंजाब मेल से पाकिस्तान की महिला का पर्स चोरी हो गया। महिला ने बरेली के जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। बरेली जीआरपी जांच कर रही है। पर्स रामपुर के पास चोरी हुआ था। सूचना रामपुर जीआरपी को भी दे दी गई है।

शहनाज का बरेली में है मायका 
पाकिस्तान के कराची के देहली मेंशन नाथ वार्स रोड निवासी शहनाज बेगम पत्नी शहिद हुसैन की बरेली के बारादरी क्षेत्र में मायका है। शहनाज अपनी बीमार मां को देखने के लिए पाकिस्तान से रविवार को अमृतसर पहुंची थीं। वहां से शाम 6:36 मिनट पर चलने वाली पंजाब मेल में बरेली के लिए सवार हुईं। वह ट्रेन के कोच नंबर बी-2 की सीट नंबर पांच पर थीं। ट्रेन सोमवार तड़के 5:30 बजे रामपुर पहुंची। इससे पहले शहनाज को नींद आ गई। ट्रेन के बरेली पहुंचने से पहले उनकी आंख खुली तो देखा की उनका पर्स गायब था।

ट्रेन सुबह 6:27 बजे बरेली आई। उन्होंने यहां जीआरपी थाने में तहरीर दी। शहनाज का कहना है कि पर्स में उसका वीजा, पासपोर्ट के अलावा पाकिस्तान का एक सिम और पहचान पत्र के अलावा कुछ नकदी थी। इंस्पेक्टर जीआरपी परवेज खान ने बताया कि पाकिस्तान की महिला ने पंजाब मेल से पर्स गुम होने की शिकायत की है। पर्स रामपुर के पास गुम हुआ है। जांच की जा रही है। रामपुर जीआरपी को भी सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here