भारत आने से पहले माफी मांगें पाकिस्तान के विदेश मंत्री: मौलाना शहाबुद्दीन

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि चार मई को एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस होने जा रही है, जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं। बीते दिनों बिलावल भुट्टो ने यूएनओ में एक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ बोला था। जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया था। पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को जायज ठहराया था। 

मौलाना ने कहा कि बिलावल भुट्टो भारत आने से पहले हमारे देश के लोगों से माफी मांगें। अगर वो माफी नहीं मांगते हैं तो उनको भारत में घुसने नहीं दिया जाएगा। उनका हर जगह और हर स्तर पर मुस्लिम जमात के कार्यकर्ता विरोध करेंगे। 

‘जम्मू-कश्मीर भारत का अटूट अंग’

मौलाना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अटूट अंग है। इस पर कहीं भी और किसी भी सूरत में हम समझौता करने के लिए तैयार नहीं है। गुलाम कश्मीर जो पाकिस्तान में है वो भी भविष्य में बहुत जल्द भारत का हिस्सा होगा। गुलाम कश्मीर की आवाम रोजाना पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है। वहां की आवाम भारत के साथ मिलना चाहती है। 

उन्होंने कहा कि गुलाम कश्मीर में लोगों की आवाज को ताकत के जोर पर दबाया और कुचला जा रहा है। गुलाम कश्मीर में हालात बहुत खराब है। आर्थिक तंगी और भुखमरी का शिकार है। पाकिस्तानी हुकूमत का कंट्रोल एक तरह से खत्म हो चुका है। इन तमाम सूरत-ए-हाल के बावजूद पाकिस्तानी सरकार के मंत्री भारत के खिलाफ विभिन्न मंचों पर जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here