पनकी को दो पुलों की सौगात और मिल सकती है। इसके लिए गोविंदनगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गुरुवार को चिकित्सा, शिक्षा, वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना से लखनऊ में मुलाकात की। उन्हें पत्र सौंपकर इन पुलों की वित्तीय स्वीकृति देने की मांग की।
विधायक ने बताया कि पनकी पड़ाव पर रेलवे फाटक के एक ओर स्टील अथॉर्टी ऑफ इंडिया, दूसरी ओर पनकी तापीय विद्युत गृह है। पास में ही लाखों की घनी आबादी वाला रिहायशी क्षेत्र भी है। रेलवे क्राॅसिंग पर ट्रेनों के आवागमन के कारण घंटों फाटक बंद रहता है। इसलिए यहां पुल का निर्माण जरूरी है। इसी तरह, विधायक ने कालपी रोड पर पनकी धाम रेलवे स्टेशन के निकट निर्मित रेल उपरिगामी सेतु के समानांतर दूसरे रेल पुल की वित्तीय स्वीकृति की मांग की। इसका निर्माण हो जाने से कानपुर नगर में कालपी मार्ग व एनएच-27 के जरिए प्रयागराज, इटावा, आगरा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर आने-जाने वाले वाहनों को सुगमता होगी।