दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे विस्तारा एयरलाइंस के विमान में एक यात्री की तबीयत शुक्रवार की शाम अचानक खराब हो गई। यात्री की जान बचाने के लिए वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। शुक्रवार रात 7.40 बजे वाराणसी के एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद यात्री को शहर एक निजी अस्पताल में भेजा गया। यात्री के साथ उसके तीन परिजनों को भी यात्रा बीच में ही स्थगित करनी पड़ी।
विस्तारा एयरलाइंस का विमान यूके 781156 यात्रियों को लेकर दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए उड़ा था। बीच रास्ते में विमान में सवार डीडी मेहरा (63) की तबीयत खराब हो गई। क्रू मेंबरों ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन हालत गम्भीर होने पर पायलट को इसकी जानकारी दी गई।
उस समय विमान वाराणसी हवाई परिक्षेत्र में से गुजर रहा था। यात्री की जान बचाने के लिए पायलट ने वाराणसी एटीसी को इसकी सूचना दी कि मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देते हुए विमान को तत्काल उतारने की इजाजत मांगी।
एटीसी से इजाजत मिलने के बाद विमान को सकुशल उतारा गया। मेडिकल इमरजेंसी की सूचना पर फायर विभाग के कर्मचारी भी एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद एयरपोर्ट की मेडिकल टीम भी पहुंच गई। मेडिकल टीम ने यात्री की जांच की। उसे विमान से उतारकर एम्बुलेंस से शहर के एक निजी अस्पताल भेजा गया।