पठान फिल्म के पोस्टर पर दीपिका की जगह सीएम योगी की तस्वीर लगाकर किया वायरल

पठान फिल्म को लेकर शुरू हुए विवाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर मॉर्फ्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल की गई। इस मामले में साइबर क्राइम थाने के हेड कांस्टेबल ने तहरीर दी है। जिस पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच साइबर क्राइम थाने की टीम कर रही है। 

प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना मोहम्मद मुस्लिम खां के मुताबिक पठान फिल्म के विवाद में ट्विटर हैंडल @azaarSRK से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर मॉर्फ्ड कर दीपिका पादुकोण की जगह लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

इस मामले में साइबर क्राइम थाने के मुख्य आरक्षी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 295ए और आईटी एक्ट की धारा 66 में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here