अमेठी में जायस कस्बे में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा दो दिन पूर्व हिज्बुल्लाह कमांडर के समर्थन में निकाले गए कैंडिल मार्च को लेकर सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर नाराज हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को वीडियो जारी कर नाराजगी जताई है और बिना अनुमति जुलूस निकालने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल जायस कस्बे में दो दिन पूर्व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने इस्राइली हमले में मारे गए हिज्बुल्लाह कमांडर हसन नसरल्लाह के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कैंडल मार्च निकाला था। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आठ लोगों को जेल भी भेजा है। इसी मामले को लेकर बृहस्पतिवार को सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी बाबा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो जरिए उन्होंने इस मामले में नाराजगी जताई है।
मौनी महाराज ने वीडियो जारी कर कहां कि जो आतंकवादी संगठन है। उसके समर्थन में यहां के लोग जुलूस निकल रहे हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि जो आतंकवादी संगठन के लोग बैठे हैं, उनके गुर्गे यहां निवास कर रहे हैं। इस प्रदर्शन से यह लगता है कि यहां पर एक जिहादी माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है। मौनी महाराज ने कहा कि घटना से लोगों में भय है और मैं प्रशासन से और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं। ऐसी कार्रवाई की जाए कि दोबारा इस कार्य को करने का दुस्साहस कोई भी न कर पाए।