रायबरेली-अमेठी के लोगों ने एक कठिन लड़ाई लड़ी और जीती: प्रियंका गांधी

यूपी की रायबरेली में आयोजित आभार सभा को कुछ ही देर में राहुल गांधी संबोधित करने वाले हैं. यह आयोजन अमेठी और रायबरेली के मतदाताओं का आभार जताने के लिए किया गया है. माना जा रहा है कि रायबरेली में पहली बार अपने इस प्रयोग से राहुल गांधी अमेठी और रायबरेली की जनता से भावनात्मक रिश्ते को और मजबूत करने की कोशिश की है. प्रियंका गांधी और अमेठी से सांसद केएल शर्मा भी कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं.

आभार सभा Live Updates :

  • प्रियंका गांधी ने कहा कि रायबरेली और अमेठी के लोगों ने एक कठिन लड़ाई लड़ी और पूरी यूपी में ये संदेश दिया कि लोग साफ राजनीति चाहते हैं, रायबरेली और अमेठी को बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद.
  • प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत राहुल गांधी जिंंदाबाद से की. इसके बाद रायबरेली की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता ने कठिन से कठिन लड़ाई लड़ी.
  • आभार सभा में रायबरेली की सपा की जिला इकाई को भी बुलाया गया. सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि रायबरेली की जनता ने राहुल गांधी को जिताकर बहुत बड़ा काम किया है.
  • कांग्रेस नेता प्रदीप सिंंघल ने अपने संबोधन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का आभार जताया और केएल शर्मा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि केएल शर्मा ने अमेठी में अहंकार को हराया है.
  • जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राहुल गांधी का स्वागत किया गया, इसके बाद प्रियंका गांधी और अमेठी से सांसद केएल शर्मा का स्वागत किया गया.
  • आभार सभा के मंच पर राहुल गांधी पहुंच गए हैं, उनके साथ प्रियंका गांधी भी हैं, सोनिया गांधी आभार सभा में नहीं पहुंची हैं.
  • आभार सभा कुछ ही देर में शुरू होने वाली है, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है. यहां से राहुल गांधी सीधे आभार सभा में जाएंगे.
  • अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा का कहना है, कार्यकर्ता आभार समारोह को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. जनता चाहती है कि राहुल गांधी सांसद के तौर पर रायबरेली को न छोड़ें. मैं भी व्यक्तिगत तौर पर चाहता कि वह यहीं से सांसद रहें.
  • आभार सभा में राहुल गांधी रायबरेली की सीट को लेकर बड़ा फैसला भी ले सकते हैं, दरअसल रायबरेली और वायनाड सीट पर जीत दर्ज करने की वजह से राहुल गांधी को दोनों में से एक सीट छोड़नी होगी.
  • यूपी में गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली रायबरेली और अमेठी सीट पर कांग्रेस ने बंपर जीत दर्ज की है. रायबरेली सीट से जहां राहुल गांधी ने जीत हासिल की है तो अमेठी से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल जीते हैं. माना जा रहा है कि आभार सभा दोनों जिलों के लोगों के प्रति आभार जताने के लिए आयोजित की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here