इलाहाबाद HC में याचिका, पत्रकार को जिंदा जलाने के मामले में SIT जांच की मांग

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पत्रकार और उसके साथी को ज़िंदा जलाने की घटना पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में घटना की एसआईटी जांच की मांग की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील गौरव द्विवेदी ने ये याचिका दाखिल की. आपको बता दें कि, राज्य के बलरामपुर में शुक्रवार को पत्रकार और उसके साथी की कथित तौर पर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी.

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में पत्रकार राकेश सिंह और उनके साथी पिन्टू साहू को घर मे घुसकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया था. मृतक पत्रकार अपने बेड रूम से अपने साथी पिन्टू साहू के साथ सो रहे थे, तभी कुछ लोगों ने घर में घुसकर कमरे में ही दोनों को जिंदा जला दिया. इस घटना में पिन्टू साहू की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि राकेश गम्भीर रूप से झुलस गया बाद में इलाज को दौरान उसकी भी मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here