उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पत्रकार और उसके साथी को ज़िंदा जलाने की घटना पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में घटना की एसआईटी जांच की मांग की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील गौरव द्विवेदी ने ये याचिका दाखिल की. आपको बता दें कि, राज्य के बलरामपुर में शुक्रवार को पत्रकार और उसके साथी की कथित तौर पर जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी.
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में पत्रकार राकेश सिंह और उनके साथी पिन्टू साहू को घर मे घुसकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया था. मृतक पत्रकार अपने बेड रूम से अपने साथी पिन्टू साहू के साथ सो रहे थे, तभी कुछ लोगों ने घर में घुसकर कमरे में ही दोनों को जिंदा जला दिया. इस घटना में पिन्टू साहू की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि राकेश गम्भीर रूप से झुलस गया बाद में इलाज को दौरान उसकी भी मौत हो गई.