पंपों पर बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल, बरेली में डीएम ने जारी किया आदेश

पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के अब पेट्रोल नहीं मिलेगा। परिवहन आयुक्त के आदेश के बाद सोमवार को डीएम रविंद्र कुमार ने बरेली जिले में सख्ती के साथ शासन की नो हेलमेट-नो फ्यूल नीति को लागू करने का आदेश दिया है। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश दिए हैं कि ऐसे दो पहिया वाहन को भी पेट्रोल न दिया जाए, जिस पर चालक के साथ पीछे बैठा व्यक्ति भी हेलमेट न लगाए हो।

सड़क हादसों में मौतों के मामले में बरेली प्रदेश के टॉप 20 जिलों में है। तमाम अभियानों और कार्रवाई के बाद भी जिले के लोग हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। दोपहिया वाहनों से होने वाले हादसों में ज्यादातर ऐसे वाहन चालकों की जान जाती है, जो हेलमेट नहीं लगाए होते हैं।

डीएम रविंद्र कुमार ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश दिए हैं कि वह 26 जनवरी से पहले अपने पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी लगवा लें। डीएम ने चेताया है कि अगर कोई पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालक को फ्यूल देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here