पीलीभीत: सड़क पर लहूलुहान पड़े थे दंपती और मासूम, एसडीएम ने कार से भिजवाया अस्पताल

पीलीभीत में माधोटांडा मार्ग पर शुक्रवार को एक बार फिर हादसा हो गया। सिद्ध बाबा के करीब अज्ञात वाहन की टक्कर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती और मासूम बच्चा गंभीर घायल हो गए। तीनों लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े थे, लेकिन राहगीर मदद की बजाय तमाशबीन बने रहे।

इसी बीच वहां से गुजर रहीं कलीनगर की एसडीएम ने सड़क पर पड़े घायलों को देख गाड़ी रुकवाई। उन्होंने आनन-फानन घायलों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद वह एक राहगीर के बाइक पर बैठकर गईं। जिला अस्पताल में दंपती और मासूम को भर्ती कराया गया। तीनों की हालत गंभीर बताई गई है।   

पांच दिन पहले भी हुआ था हादसा 

माधोटांडा-पीलीभीत मार्ग पर एक माह पूर्व से मरम्मत कार्य चल रहा है। खस्ताहाल होने के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। पांच दिन पूर्व इसी जगह पर हादसा हुआ था। इस हादसे में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के गाइड और सफारी वाहन चालक की मौत हो गई थी। शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे जंगल क्षेत्र में सिद्ध बाबा के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती और मासूम गंभीर घायल हो गए। 

एसडीएम शिखा शुक्ला बनीं मददगार 

सड़क पर पड़े खून से लथपथ घायलों को देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन स्थिति देख कोई मदद को आगे नहीं बढ़ सका। इस दौरान एसडीएम शिखा शुक्ला कलीनगर की ओर से वहां पहुंच गईं। दंपती और मासूम को लहूलुहान देख उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई। एसडीएम के निर्देश पर गार्ड और चालक ने घायलों को कार में लिटाया। इसके बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। 

घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाने के बाद एसडीएम खुद बाइक सवार राहगीर से मदद लेकर गईं। एसडीएम ने ड्यूटी के साथ इंसानियत का फर्ज निभाया। उधर, घायल दंपती और बच्चे का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित परिवार कहां का रहने वाला है, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। फिलहाल तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here