लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सीएम योगी पीड़ित दलित युवती को जल्द इंसाफ दिलाने के लिए बुधवार को तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. एसआईटी अपनी रिपोर्ट सात दिन में पेश करेगी. ज्ञात हो कि 19 वर्षीय पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
हाथरस की घटना पर पीएम मोदी से वार्ता की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हाथरस में बालिका के साथ घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषी कतई नहीं बचेंगे. प्रकरण की जांच हेतु विशेष जांच दल का गठन किया गया है. यह दल आगामी सात दिवस में अपनी रिपोर्ट देगा. त्वरित न्याय सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकरण का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.’
उधर, रेप पीड़िता के अंतिम संस्कार पर विवाद हो गया है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि युवती का अंतिम संस्कार बीती रात दो बजे परिजनों की सहमति से पुलिस बल के साथ किया गया. जबकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार करवाया.
उल्लेखनीय है कि यूपी के हाथरस जिले में बीते 14 सितंबर को कथित रूप से दलित युवती के साथ चार लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया. हवस का शिकार बनाने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की कोशिश भी की. गंभीर हालत में पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.