प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हवा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से से भी ज्यादा जहरीली हो चुकी है। शुक्रवार की शाम लखनऊ का एक्यूआई 479 पर पहुंच गया, जबकि गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और मेरठ का एक्यूआई इससे कम था। शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि जल्दी ही स्थिति न सुधरने पर सरकार कड़े एहतियाती कदम उठाने की तैयारी कर रही है।