सपा नेता गुलशन यादव को पुलिस ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार

बाहुबली राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव को कर्नलगंज थाना पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। सपा नेता गुलशन यादव के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने और डकैती के मामले में गैर जमानती वारंट जारी था।

विधानसभा चुनाव 2022 में गुलशन यादव ने सपा से राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ा था। साथ ही नगर पंचायत चुनाव में कुंडा टाउन एरिया में अध्यक्ष पद पर राजा भैया के उम्मीदवार के खिलाफ सपा प्रत्याशी के तौर पर अपनी पत्नी सीमा यादव को भी चुनाव में उतारा था। 

सपा से प्रत्याशी रहे गुलशन यादव की कोतवाली इलाके के पहाड़पुर बनोही ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र सिंह के चाचा विजय बहादुर सिंह से मारपीट हो गई थी। इस मामले में गुलशन समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने प्रयागराजद के डायमंड जुबली हॉस्टल से सपा नेता गुलशन यादव को गिरफ्तार किया है। कुंडा में मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here