संभल। संभल में हिंसा के बाद पुलिस व जिला प्रशासन सख्त हो गया है। अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। इसी क्रम में जिस जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ उसी के सामने खाली पड़ी जमीन पर पुलिस चौकी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इधर मस्जिद में जुमा की नमाज चल रही थी उधर खाली पड़ी जमीन की नापजोख के साथ ही फाबड़ों से खोदाई का काम शुरू हो गया। उम्मीद जताई जा रही है कि एक महीने के अंदर जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनकर तैयार हो जाएगी और इसमें फोर्स की तैनाती भी कर दी जाएगी।
जामा मस्जिद और उसके आसपास का क्षेत्र पहले से ही संवेदनशील माना जाता है। 24 नवंबर को जामा मस्जिद में एडवोकेट कमिश्नर द्वाराप कराए जो रहे सर्वे के दौरान भड़की हिंसा ने इस इलाके अत्याधिक संवेदनशील बना दिया। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव, फायरिंग, तोड़फोड़ व आगजनी की। इस हिंसा में चार लोग मारे गए और कई पुलिस कर्मियों समेत अधिकारी घायल हुए थे।
घटना के बाद थ्री लेयर सुरक्षा
इस घटना के बाद पुलिस व जिला प्रशासन ने क्षेत्र में थ्री लेयर सुरक्षा कर दी थी। हिंसा को एक महीने से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अभी भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के साथ ही अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती बरकरार रखी गई है। जामा मस्जिद क्षेत्र में स्थाई रूप से फोर्स की मौजूदगी रहे इसके लिए यहां खाली पड़ी जमीन पर पुलिस चौकी बनाने का निर्णय लिया गया है।
.jpg)
जामा मस्जिद के सामने 1500 गज भूमि खाली पड़ी है। शुक्रवार को नमाज के दौरान जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पुलिस चौकी के निर्माण के लिए भूमि देखी। जुमे की नमाज के बाद एएसपी श्रीश्चंद्र व सीओ अनुज चौधरी ने स्वयं भूमि की नापजोख कर पुलिस चौकी के निर्माण के लिए चूने से निशान लगाने शुरू कर दिए।
निर्माण कार्य शुरू
चिन्हित भूमि पर कुछ स्थानीय निवासियों ने भूूमि के कुछ हिस्से पर अपने स्वामित्व का दावा भी किया। हालांकि, पुलिस ने उनके दावों की जांच की और प्रस्तुत दस्तावेजों को असत्य पाया। इस बीच, निर्माण कार्य बिना रुकावट शुरू हो गया। पुलिस अधिकारियों ने लगभग 1100 गज में पुलिस चौकी बनाने के लिए भूमि को चिन्हित किया। साथ ही मजदूर लगाकर नींव की खोदाई का कार्य शुरू करा दिया गया।इसके बाद पालिका के बुलडोजर ने बुनियाद की खोदाई शुरू की गई। पुलिस अधिकारियों ने चौकी निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही है। चौकी निर्माण स्थल के आसपास आरएएफ और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्रशासन के अनुसार बनने वाली पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी रखा जाएगा।