संभल व अमरोहा में पुलिस की दबिश, तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

मुरादाबाद में फल विक्रेता जोनू की हत्या में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें मुरादाबाद के अलावा संभल और अमरोहा में आरोपियों के रिश्तेदारों के घर दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द हत्याकांड का खुलासा कर सकती है।

मझोला थाना क्षेत्र के लाइन पार निवासी फल विक्रेता जोनू सैनी (20) को अगवा करने के बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी। हत्यारोपी उसकी लाश को मझोला थाने के सामने डीपीएस स्कूल के पीछे खेत में फेंक कर फरार हो गए थे। जोनू को आरोपियों ने बुधबाजार स्थित सुपर बाजार से अगवा किया था।

इसके बाद लाइन पार ले जाकर उसकी पिटाई की थी। इस मामले में हरिराज सैनी और उसके उसके बेटे अर्जुन, सचिन, विपिन और मुकेश डीजे वाला, जतिन, सुभाष और अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर मंडी समिति गेट के सामने पहुंच गए थे। 

उन्होंने यहां शव रखकर एक घंटे तक प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोग शांत हुए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उससे पूछताछ कर रही है। हरिराज से घटना दो दिन पहले हुए विवाद की रंजिश में ही उसके बेटों ने अपने साथियों के साथ मिलकर जोनू को अगवा करने के बाद पिटाई की थी।

इसके बाद उसकी हत्या करने के बाद लाश खेत में फेंक दी थी। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here