चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू की, राज्य को 4 जोन में बांटा

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। नेताओं के दौरे व रथ यात्राएं शुरू हो चुकी हैं। अगले महीने से रैलियों व सम्मेलनों का दौर शुरू होगा। इसे देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है। बड़े चुनावी कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रदेश को चार जोन में बांटा गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य व बुंदेलखंड को चार भाग में बांटकर सुरक्षा-व्यवस्था के प्रबंध किए जा रहे हैं। जो भी बड़ी रैली या बड़े नेता के कार्यक्रम होंगे उनके लिए हर क्षेत्र को आपस में लिंक किया गया है। मसलन वाराणसी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए प्रयागराज से फोर्स ली गई।

गोरखपुर में कार्यक्रम के लिए अयोध्या से फोर्स ली गई। इसी तर्ज पर बुंदेलखंड क्षेत्र के कार्यक्रमों में कानपुर व प्रयागराज जोन से और  पश्चिमी यूपी के लिए आगरा व बरेली जोन की मदद ली जाएगी। मध्य क्षेत्र के लिए लखनऊ जोन की फोर्स और मुख्यालय के अधिकारियों की मदद ली जाएगी। इसके अतिरिक्त फोर्स की आवश्यकता होने पर मुख्यालय से उपलब्ध कराई जाएगी। साइड पोस्ट वाले पुलिस अधिकारियों को भी विशेष ड्यूटी पर लगाया जाएगा।


सुरक्षा निदेशालय भी जुटा
इसी तर्ज पर सुरक्षा निदेशालय भी तैयारियां कर रहा है। जिस जिले में कार्यक्रम होगा वहां के नजदीकी जिले के पीएसी, ईओडब्ल्यू या रेलवे में तैनात पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। बड़े कार्यक्रमों में एटीएस के कमांडो की भी मदद ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here