सीतापुर। जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने चौड़िया पुलिस चौकी के प्रभारी अरुण शर्मा को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने एक मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए पीड़ित से रकम की मांग की थी।
पीड़ित की शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर चौकी प्रभारी को रंगे हाथ दबोच लिया। लखनऊ से आई टीम ने मौके पर कार्रवाई की। इंस्पेक्टर बलवंत शाही ने बताया कि उन्हें भी अभी इस घटना की जानकारी मिली है और मामले की जांच की जा रही है।