सीएम योगी को ज्ञापन देने जा रहे सपाइयों को पुलिस ने रोका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सपा पार्षदों पर मुकदमा दर्ज होने के विरोध में ज्ञापन देने जा रहे सपाइयों को पुलिस ने रोक लिया। इससे नाराज सपाइयों ने ऊपरकोट कोतवाली गेट के पास धरना देकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।

खैर विधानसभा क्षेत्र में आए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए ऊपरकोट से सपा के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी के नेतृत्व में सपाई निकले, तभी ऊपरकोट कोतवाली के पास पुलिस ने रोक लिया, जिस पर सपाई भड़क गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और कोतवाली गेट के पास धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट राम शंकर को छह सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन में उल्लेख है कि सपा के पार्षदों से मुकदमा वापस हो, विकास कार्यों में भेदभाव न हो, अनुसूचित जाति और मुस्लिमों पर प्रदेश में हो रहे अत्याचार बंद हो, अलीगढ़ की पेयजल की व्यवस्था ठीक हो, अलीगढ़ को गड्ढा मुक्त किया जाए, जलभराव की समस्या दूर की जाए। धरने में जिला महासचिव मनोज यादव, सयुस महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद, सलामुद्दीन अब्बासी, जुबैर गाजी, पार्षद नईम अहमद, हफीज अब्बासी, अब्दुल मुत्तलिब, सद्दाम आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here