लोकसभा चुनाव के मतदान दौरान वोट डालने आईं केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ बूथ पर तैनात मतदान कर्मी द्वारा सेल्फी लेने के मामले में कर्मी पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। अमर उजाला में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने व फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने पर इसे संज्ञान में लेकर बीएसए ने कार्रवाई की है। मतदान कर्मी कन्या प्राथमिक विद्यालय उमरी में सहायक अध्यापक हैं। उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रथम मतदान अधिकारी के पद पर तैनात किया गया था।
लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को हुए मतदान में अपना वोट डालने केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मुख्यालय के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्थित बूथ पर गईं थी। वहां प्रथम मतदान अधिकारी के पद पर ड्यूटी में तैनात आशीष कुमार आर्या सहायक अध्यापक कन्या प्राथमिक विद्यालय उमरी विकास खंड मुस्करा ने बूथ के अंदर उनके साथ सेल्फी ली।
इस दौरान स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद भी मौजूद रहे।मतदान कर्मी द्वारा ली गई सेल्फी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई। इसकी खबर को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसे संज्ञान में लेते हुए बीएसए आलोक सिंह ने कर्मी को निलंबित किया है। बीएसए ने बताया कि मतदान दौरान मतदाताओं की फोटो खींचना या सेल्फी लेना गलत है।
निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य की गोपनीयता भंग करने व कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन करने के साथ विभाग की छवि धूमिल करने पर शिक्षक आशीष कुमार आर्या को निलंबित किया गया है। उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र मुस्करा में संबद्ध कर प्रकरण की जांच खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय को सौंपी गई है।