प्रतापगढ़: पलटे टैंकर से गैस लीकेज की आशंका से 20 घरों को कराया खाली

लखनऊ – वाराणसी राजमार्ग पर सोमवार दोपहर करीब तीन बजे बेकाबू गैस टैंकर व टेंपो के बीच हुई टक्कर में नौ लोगों की मौत और आठ लोगों के घायल होने की खबर से प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। टैंकर से गैस रिसाव की आशंका पर आसपास के 20 घरों को खाली करा दिया गया। अफरा-तफरी के माहौल में पुलिस को तमाशबीनों को लाठी लेकर चहेटना भी पड़ा।

घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा व लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर को आशंका हुई कि हादसे के बाद पलटे एलपीजी टैंकर से गैस का रिसाव हो सकता है। जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका को देखते हुए फायरब्रिगेड को बुलाया गया। 20 मकनों को खाली कराने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। हाईवे पर वाहनों का आवागमन बंद कराया गया।

लोगों से बार-बार अपील की जाती रही कि कोई भी धूम्रपान न करे। जो लोग घर से बाहर नहीं निकले। वे चूल्हा न जलाएं। इस बीच फायरब्रिगेड से फोम स्मोकिंग कंपाउंड का छिड़काव कराया गया। ताकि स्पार्किंग के बाद आग लगने की संभावना कम रहे। हालांकि कुछ देर बाद गैस टैंकर के प्रबंधक से संपर्क करने पर पता चला कि टैंकर में गैस नहीं है। जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली। करीब तीन घंटे बाद हाईवे पर फिर से आवागमन बहाल हो सका।

Due to the possibility of gas leakage from the overturned tanker, 20 houses were evacuated

मौके पर पहुंचे कंपनी के अफसर व कर्मचारी

घटना के बाद पुलिस अफसरों ने गैस कंपनी को टैंकर के पलटने की सूचना दी गई। कर्मचारियों ने बताया कि टैंकर में गैस नहीं है। अमेठी बीपीसीएल में गैस खाली करने के बाद चालक टैंकर लेकर वाराणसी जा रहा था। गौरीगंज से कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची। एनएचएआई की मदद से पलटे टैंकर को खड़ा कराया गया। एहतियात के तौर पर यातायात व मोहनगंज पुलिस मौके पर मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here