प्रतापगढ़: सिरफिरे आशिक ने नवविवाहिता को गोली मारने के बाद खुद को भी उड़ाया

कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर बाजार में सिरफिरे आशिक ने नवविवाहिता को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा दिया। दोनों की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती की शादी चार दिन पहले हुई थी। कल ही वह ससुराल से मायके आई थी।

मदाफरपुर बाजार की रहने वाली युवती ज्योति वर्मा (22) की शादी चार दिन पहले हुई थी। सोमवार को वह ससुराल से मायके आई थी। भोर में किसी काम से वह घर के बाहर निकली थी कि पहले से घात लगाकर बैठे एक युवक ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तो खून से लथपथ युवती को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवती को गोली मारने के बाद युवक ने कुछ दूर जाकर खुद को भी गोली से उड़ा दिया। युवक की पहचान दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा निवासी उदयराज वर्मा (26) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। घर वालों ने चार दिन पहले युवती की शादी दूसरे युवक से कर दी थी। 

Girl shot in front of house married four days ago condition critical

घटना स्थल से कुछ दूरी पर मिला युवक का शव

युवती को गोली मारने के बाद युवक ने करीब तीन सौ मीटर दूर जाकर खुद को भी गोली मार ली। गोली उसकी पेट में लगी। मौके पर उसकी मौत हो गई। शव के पास तमंचा भी पड़ा था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर गांव में खलबली मची हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

Girl shot in front of house married four days ago condition critical

एसपी मौके पर पहुंचे
 घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी।  

Girl shot in front of house married four days ago condition critical

घटना को लेकर परिवार को लोग भी स्तब्ध हैं। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। युवक ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद भागकर खुद को भी गोली मार ली। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here