प्रतापगढ़: राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को किया हाउस अरेस्ट

शेखपुर आशिक गांव के पास मुहर्रम के ताजिया का जुलूस से पहले शुक्रवार की रात पूर्व मंत्री राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को पुलिस ने भदरी महल में नजरबंद कर दिया है। उदय प्रताप के भदरी महल के बाहर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। मुहर्रम पर शांति के लिए कमर कस चुके प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अफसरों के निर्देश पर शेखपुर आशिक गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

भदरी कोठी पर पुलिस व पीएसी के जवान लगा दिए गए हैं। गांव के आसपास सड़कों व गांवों में तैनात पुलिस टीम से पल-पल का अपडेट अधिकारी ले रहे हैं। यहां पर एक एएसपी, दो सीओ, छह इंस्पेक्टर, 25 उपनिरीक्षक, 39 हेड कांस्टेबल, 101 कांस्टेबल, 14 महिला सिपाही, सात यातायात सिपाही के साथ ही एक कंपनी पीएसी के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है।

दरसअल कई बरस पहले जिस दिन ताजिसा का जुलूस निकलता है, उसी दिन गांव के पास एक बंदर की हत्या हुई थी। ऐसे में कुछ वर्ष पहले गांव के पास हनुमान मंदिर पर बंदर की पुण्यतिथि मनाई गई थी। आयोजन में भारी भीड़ जुटी थी। इस मामले में अदालत के आदेश पर काननू – व्यवस्था खराब न हो, इसका ध्यान रखता हुए जुलूस को निकालने की अनुमति है।

Raja Bhaiya father Uday Pratap Singh including 13 people under house arrest

शनिवार को शेखपुर आशिक गांव से ताजिया का जुलूस निकलेगा। इसके पहले गांव के आसपास पीएसी के 100 जवान, कुंडा, नवाबगंज, हथिगवां , बाघराय, मानिकपुर, संग्रामगढ़ थाने की पुलिस व कौशाम्बी के पुलिसकर्मियों को बुलाकर तैनात किया गया है। शेखपुर आशिक गांव के पास हनुमान मंदिर में शनिवार को केवल पुरोहित को ही पूजन करने की अनुमति दी गई है। वहां अन्य किसी प्रकार के आयोजन की मनाही है।

Raja Bhaiya father Uday Pratap Singh including 13 people under house arrest

100 से अधिक लोग पाबंद भी किए गए

आशिकपुर गांव के तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर एसपी सतपाल अंतिल ने पूर्व मंत्री राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह, अधिवक्ता हनुमान प्रसाद पांडेय सहित 13 लोगों को भदरी महल में नजरबंद किया है। गांव के आसपास सभी पक्षों को पुरानी परंपरा के अनुसार ही जुलूस निकालने को कहा गया है। गांव के माहौल को देखते हुए 100 से अधिक लोगों को पुलिस ने पाबंद भी किया है। संदिग्ध लोगों की निगरानी की जा रही है।

Raja Bhaiya father Uday Pratap Singh including 13 people under house arrest

कई थानों की पुलिस को किया गया है तैनात

एसपी के मुताबिक प्रयागराज- लखनऊ हाईवे पर शनिवार को ताजिया का जुलूस निकलने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल का पहरा भी रहेगा। सुरक्षा का घेरा कड़ा किया गया है। कुंडा कोतवाल कमलेश कुमार पाल ने बताया कि सर्किल के सभी थाने की पुलिस, कौशाम्बी पुलिस संग पीएसी की तैनाती हुई है। राजा उदय प्रताप सिंह नजरबंद किए गए लोगों की निगरानी के लिए भदरी महल, हनुमान मंदिर व शेखपुर आशिक गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। शनिवार को ताजिया का जुलूस के दौरान भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here