प्रतापगढ़: पुलिस अभिरक्षा में दुष्कर्म के आरोपी पर चाकू से हमला

जेल से कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस अभिरक्षा में वापस लॉकअप जा रहे दुराचार के आरोपी पर उसके कथित रिश्तेदार ने चाकू घोंप दिया। मौके पर मौजूद सिपाहियों ने आरोपी को दबोच लिया। गंभीर रूप से घायल बंदी का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मामले की जानकारी पर प्रयागराज जोन के आईजी चंद्र प्रकाश कोर्ट परिसर का निरीक्षण करने पहुंच गए। मामले की जांच के बाद कोर्ट गेट की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरोज चौराहे के पास रहने वाला अटल बिहारी (30) दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है। सोमवार को कोर्ट में पेशी के लिए वह जेल के अन्य बंदियों के साथ कोर्ट पहुंचा था। कोर्ट में पेशी के बाद दो सिपाही उसे लेकर कोर्ट से बाहर निकल रहे थे। कोर्ट परिसर के सीढ़ी के पास उस पर कथित रिश्तेदार ने चाकू से हमला किया।

कोर्ट के गेट व लॉकअप के पास तैनात सिपाहियों ने मौके से आरोपी को दबोच लिया। आनन- फानन में पुलिस ने घायल बंदी को राजा प्रताप बहादुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। आरोपी पर उसके रिश्तेदार ने चाकू से हमला क्यों कि यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी। नगर कोतवाली पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद मौके पर एएसपी पूर्वी विद्या सागर मिश्र और नगर कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे थे।

Knife attack on young man in police custody, brother-in-law bled in court during appearance

आईजी ने किया निरीक्षण, सीसीटीवी से लेकर मेटल डिटेक्टर डोर देखा

कोर्ट परिसर के दो गेट से वादीकारी व अधिवक्ताओं को भीतर प्रवेश मिलता है। दोनों ही गेट की सुरक्षा में दो दरोगा सहित 14 सिपाहियों की तैनाती रहती है। घटना की जानकारी के बाद प्रयागराज जोन के आईजी चंद्र प्रकाश दोपहर के समय अचनाक एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी सतपाल अंतिल को साथ लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा- व्यवस्था देखी। सूत्रों के अनुसार विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने कोर्ट के सीसीटीवी की जांच कर फुटेज कब्जे में ली है। आईजी के निर्देश पर मामले की जांच के बाद कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

Knife attack on young man in police custody, brother-in-law bled in court during appearance

जौनपुर की घटना से नहीं लिया था सबक
दो दिन पहले जौनपुर जनपद में कोर्ट के बाहर जेल से पेशी पर आए बंदियों पर बाइकसवारों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। इस घटना के बाद से अन्य जिलों की पुलिस ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा को पुख्ता करने का प्रयास किया। जनपद की कोर्ट के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते घटना हुई।

कोर्ट के आसपास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने के लिए पुलिस के साथ मंथन किया गया है। सुरक्षा के विषय पर लापरवाही बरतने वाले सिपाहियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। – विद्या सागर मिश्रा, एएसपी पूर्वी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here