प्रयागराज: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत

नगर कोतवाली के पलटन बाजार निवासी चार युवक बुधवार की शाम कारोबार के सिलसिले में कार से लखनऊ जा रहे थे। सुल्तानपुर के हैदरगढ़ में सड़क किनारे खड़े मालवाहक वाहन में कार जा घुसी, जिससे कार सवार मोहम्मद इरशाद उर्फ गोलू (25) लुकमान (26) और अबू बकर (24) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल इमरान को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पलटन बाजार मोहल्ले में कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here