प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पनाह देने के मामले में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और भांजी ने सीजीएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दाखिल की है। जिस मामले में 13 अप्रैल को सुनवाई होगी। कोर्ट ने थाने को आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
बता दें कि उमेशपाल की हत्या करने के बाद फरार शूटर गुड्डू मुस्लिम को मेरठ में अपने घर पनाह देने के आरोप में अतीक अहमद के बहनोई डाक्टर एखलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं बहन आयशा नूरी और उनकी दो बेटियों को मामले में आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद अतीक की बहन आयशा नूरी ने अपनी दोनो बेटियों के साथ सरेंडर अर्जी कोर्ट में दाखिल की है। कोर्ट ने थाना प्रभारी को जल्दी मामले में आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट में कोर्ट ने वांछित है या नहीं इस पर भी रिपोर्ट में मांगी है।