शाहगंज में रहने वाले रिटायर कर्मचारी स्वर्ण सिंह बग्गी उर्फ बिट्टू सरदार (62) ने खुद को गोली से उड़ा लिया। बाथरूम में जाकर लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर बेटी पहुंची तो पिता को खून से लथपथ मृत पड़ा देख चीखने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की वजह साफ नहीं है लेकिन बीमारी के साथ ही घरेलू कलह की भी चर्चा रही।
बिट्टू राज्य भंडारण निगम से दो साल पहले रिटायर हुए थे। वह शाहगंज सब्जी मंडी में राधा कृष्ण मंदिर के पास रहते थे। परिवार में पत्नी तरनजीत कौर के अलावा एक बेटा शनि व बेटी सोनी हैं। बेटी अपने पति मनीष व दो बच्चों के साथ मायके में ही रहती है जबकि बेटा अपनी पत्नी के साथ कानपुर में रहता है। बुधवार दोपहर में 3.30 बजे के करीब पत्नी बाजार चली गई जबकि बेटी बच्चों को लेकर सो रही थी। तभी अचानक बाथरूम से गोली चलने की आवाज आई।