प्रयागराज प्रकरण : प्रियंका ने अभ्यर्थियों के प्रति जताई सहानुभूति

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में पीड़ित अभ्यर्थियों से बातचीत की। गौरतलब है कि रेलवे एनटीपीसी व ग्रुप डी के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने लॉजों में दरवाजे तोड़कर छात्रों को पीटा था। अभ्यर्थियों ने प्रियंका गांधी को आपबीती सुनाई। इस पर प्रियंका ने कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं। मैं हर मंच से, हर फोरम में आपकी बात उठाऊंगी। डरिए मत, ये सुनिश्चित करिए कि चुनाव आपके मुद्दों पर हो, आपके रोजगार के मुद्दे पर हो, सरकार आपको नौकरी नहीं देती और आप पर दमन भी करती है। अब जब नेता वोट मांगने आएं तो उनकी जवाबदेही तय करिए। प्रियंका गांधी ने कहा कि  भर्ती प्रक्रियाओं को सालों साल लटकने से बचाने का हल है, जॉब कैलेंडर। हमने अपने युवा घोषणा में जॉब कैलेंडर की बात की है। प्रियंका गांधी ने प्रयागराज आकर छात्रों से मिलने का वादा भी किया।

उधर, प्रयागराज में रेलवे भर्ती के परिणाम में हुए भ्रष्टाचार और अभ्यर्थियों पर कराए गए लाठी चार्ज के विरोध में बृहस्पतिवार को सुल्तानपुर में छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सदस्य सड़क पर उतर आए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रेल मंत्रालय को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। एसएफआई के प्रदेश सचिव विवेक विक्रम सिंह की अगुवाई में शहर के बस स्टेशन स्थित कार्यालय से पदाधिकारियों का जुलूस निकाला गया। विवेक विक्रम ने कहा कि तीन से छह साल बीतने को हैं लेकिन रेलवे ने अपनी रिक्तियों को अभी तक नहीं भरा है। फॉर्म भरे जा चुके हैं। कुछ की परीक्षा नहीं हुई तो अन्य का परिणाम ही घोषित नहीं किया गया है।

रेलवे बोर्ड की लापरवाही के खिलाफ यदि अभ्यर्थियों अपनी मांगों के साथ प्रदर्शन करता है तो उनके ऊपर लाठी चार्ज करना, उनके हॉस्टल के कमरों को तोड़ना, यह पूरे लोकतांत्रिक व्यवस्था को शर्मशार करता है। जिलाध्यक्ष पार्थ सारथी द्विवेदी ने कहा कि छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। उसके बावजूद रेलवे के किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया। एसएफआई के जिला उपाध्यक्ष राजीव तिवारी ने कहा कि रेलवे बोर्ड परीक्षा के लिए अपना वार्षिक कैलेंडर जारी करे। इस मौके पर सैफ हामिद अली, अकरम, संदीप, शिवम मौर्या, अरसद, शशांक पांडेय, राधेश्याम वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे। 
उधर, आम आदमी पार्टी की छात्र विंग (सीवाईएसएस) ने प्रयागराज में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदेश सचिव वैभव श्रीवास्तव की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मो. अजीज, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कोरी, सौरभ मिश्रा, कुश यादव, दुर्गेश तिवारी, सुमित तिवारी, विजय, मुकेश समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here