प्रयागराज: दिल्ली में पकड़े गए रिजवान को लेकर सपा नेता के यहां पहुंची फोर्स

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान पकड़े गए रिजवान अशरफ का नैनी कनेक्शन सामने आने के बाद एटीएस और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को नैनी के चकदोंदी मुहल्ले के कसाई टोला में सारिक अहमद के यहां छापेमारी चल रही है। सारिक समाजवादी पार्टी का नगर सचिव है।

दर्जन भर से अधिक वाहनों के साथ फोर्स सुबह करीब दस बजे सारिक के घर पहुंच गई। उसका घर चकदोंदी मुहल्ले में गली के अंदर है। पुलिस ने पूरी गली को सीज कर दिया है और आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी मुहल्ले से एक दूसरी गली भी है। उससे लोग आ जा रहे हैं।

: ATS raid in Naini, forces reach SP leader's house with Rizwan caught in Delhi

नैनी के चकदोदी कसाई मोहल्ले में आतंकी रिजवान कनेक्शन खंगालने में शनिवार की सुबह एटीएफ और दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने संयुक्त छापेमारी की।  इस दोरान सभी रास्तों को बंद कर सघन तलाशी और पूछताछ की जा रही है। 

दिल्ली में पकड़े गए रिजवान को लेकर सुबह ही छापेमारी शुरू कर दी गई। समाजवादी पार्टी के नगर सचिव सरिक के यहां की गई छापेमारी में आतंकी कनेक्शन को लेकर कई राजज्ञखुलने के आसार हैं। एटीएस और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम सपा नेता सारिक के घर एक घंटे से बैठी है। उधर, किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here