प्रयागराज: जानलेवा हमले के मामले में मुल्जिम बयान के लिए मंत्री नंदी कोर्ट में तलब

यूपी सरकार के मंत्री नंदी के विरुद्ध विचाराधीन मुकदमे में विशेष कोर्ट ने गवाही देने के लिए 21 दिसंबर को तलब किया है। मंत्री नंदी सहित चार पर दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ था। 2014 के लोक सभा चुनाव के दौरान नंदी कांग्रेस पार्टी के लोक सभा के उम्मीदवार थे। उनके खिलाफ वेंकट रमण शुक्ला ने तीन मई 2014 में मुट्ठीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।  आरोप था कि नंदी के ललकारने पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई।

जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और जान से मारने की नियत से फायर किया गया। एमपीएमएलए की विशेष कोर्ट के न्यायाधीश डॉक्टर दिनेश शुक्ला के समक्ष सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील वैश्य ने सोमवार को तत्कालीन क्षेत्राधिकारी नीति द्विवेदी का शपथ पूर्व बयान दर्ज कराया। बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने जिरह पूरा किया। आखिरी गवाह के बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट ने बयान मुलजिम के लिए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को तलब किया है। उनकी बयान 21 दिसंबर को होगा। उसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here