प्रयागराज: सड़क हादसों में चचेरे भाइयों समेत तीन की मौत

जनपद में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। कीडगंज में बालू ठेकेदार मो. आरिफ(35) को ट्रक ने कुचल दिया। वहीं हंडिया के बरौत में बेकाबू कार बाइकसवार चचेरे भाइयों के लिए काल बन गई। ट्रक चालक पकड़ लिया गया है जबकि कारचालक का पता लगाया जा रहा है। 


आरिफ करेली के चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास स्थित अकामा कॉलोनी में रहता था। वह शनिवार देर रात जीटी जवाहर चौराहे के पास साइट पर गया था। वहां से रात एक बजे के करीब वह बाइक से लौटने लगा। बांगड़ चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

सूचना पर पुलिस पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। उसे ट्रक समेत थाने लाया गया। उधर जानकारी पर ठेकेदार की पत्नी नगमा भी आ गई। कीडगंज इंस्पेक्टर राममूर्ति यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही ट्रक भी सीज कर दिया गया है। 

दर्शन करते जाते वक्त हुआ हादसा
उधर हंडिया के बरौत में हुए हादसे में चचेरे भाइयों की मौत हो गई। फूलपुर के भमई हुसामगंज गांव निवासी सुशील मौर्य (21), उसका चचेर भाई विवेक (30) और परिवार के ही रितेश (18) एक ही बाइक से भदोही स्थित सीतामढ़ी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। वह बरौत में कोखराज-हंडिया हाईवे पर चकमदा गांव के सामने पहुंचे थे कि तभी पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। विवेक व सुशील सड़क पर गिरे और कार दोनों को रौंदते हुए निकल गई। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर बाइक सवार तीसरा युवक रितेश भी गंभीर चोटिल हुआ। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सीएचसी में रितेश ने बताया कि कार सवार वाराणसी की ओर भाग निकला। उसने बताया कि विवेक सूरत में रहकर नौकरी करता था और 10 दिन पहले ही घर आया था। सुशील आईटीआई का छात्र था। हंडिया इंस्पेक्टर धमेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि कारचालक की तलाश की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here