प्रयागराज: साथियों संग यमुना नदी में नहाते समय नौवीं का छात्र तेज धार में बहा

प्रयागराज स्थित घूरपुर क्षेत्र के बीकर गांव में रविवार को सहपाठियों संग यमुना नदी में मौज-मस्ती कर रहा नौवीं का छात्र नदी की तेज धारा में बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों और स्थानीय नाविकों के सहयोग से नदी में जाल डालकर लापता छात्र को खोजने का प्रयास करती रही है।

घूरपुर के दलवाबारी गांव निवासी शिवकुमार केसरवानी के दो पुत्रों में बड़ा जतिन केसरवानी गांव के ही ग्राम ज्योति विद्यालय में नौवीं का छात्र है। रविवार को वह अपने एक अन्य सहपाठी रोहित के साथ बीकर गांव में अपने साथी आर एन निषाद से मिलने गया था। आरएन भी उन्ही की कक्षा में पढ़ता है। बात बात में तीनों बीकर में जिभिया पहाड़ी के पास यमुना स्नान करने चले गए वहां गांव के कुछ हमजोली लड़के पहले से नदी में कूदकर स्टंट कर रहे थे। 

तीनों दोस्त भी नदी में नहाते हुए मस्ती करने लगे अचानक जतिन नदी की तेज धारा बहने लगा। जतिन को नदी में बहते देख लड़के चिल्लाए, कोई कुछ कर पाता तब तक जतिन नदी की धारा में समा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और स्थानीय नाविकों के सहयोग से नदी में जाल डालकर छात्र को खोजने का प्रयास कर रही है। छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here