यूपी में ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव 15 जुलाई तक कराने की तैयारी, पंचायती राज विभाग कर रहा विचार

प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव होने के बाद ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव 15 जुलाई तक कराने की तैयारी है। पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि  ब्लॉक प्रमुख चुनाव 15 जुलाई तक कराने की योजना है। चुनाव तिथि पर निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा कर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव व पौधरोपण अभियान के मद्देनजर वे लखनऊ से बाहर हैं। सोमवार को लखनऊ लौटकर चुनाव तिथि पर विचार-विमर्श कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

बता दें, प्रदेश की 826 क्षेत्र पंचायतों का बढ़ा हुआ कार्यकाल 17 सितंबर को खत्म होगा। लेकिन सरकार जिला पंचायत अध्यक्ष में शानदार सफलता के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव भी जल्द से जल्द कराना चाहती है।

जिला पंचायत सदस्यों की शपथ 10 को संभव
जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव होने के बाद 10 जुलाई को एक साथ शपथ व पहली बैठक हो सकती है। इस संबंध में जल्दी ही आदेश जारी करने की तैयारी है। प्रदेश में जिला पंचायतों का बढ़ा हुआ कार्यकाल 13 जुलाई को पूरा हो रहा है। इसके पहले जिला पंचायतों का गठन व पहली बैठक आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here