उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई 3 लड़कियों में 2 की मौत का मामला अब सियासी तूल पकड़ने लगा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्नाव की घटना पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए निशाना साधा है।
उन्होंने लिखा कि ‘उन्नाव की घटना दिल दहला देने वाली है। लड़कियों के परिवार की बात सुनना एवं तीसरी बच्ची को तुरंत अच्छा इलाज मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने पूरे मामले में जांच-पड़ताल एवं न्याय की प्रक्रिया को बेहद जरूरी बताया है।’
प्रियंका ने अपने अगले पोस्ट में लिखा कि ‘खबरों के अनुसार पीड़ित परिवार को नजरबंद कर दिया गया है। यह न्याय के कार्य में बाधा डालने वाला काम है। आखिर परिवार को नजरबंद करके सरकार को क्या हासिल होगा। यूपी सरकार से निवेदन है कि परिवार की पूरी बात सुने एवं त्वरित प्रभाव से तीसरी बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जाए।’
भीम आर्मी प्रमुख ने साधा निशाना
उन्नाव केस में सबसे पहले भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर ‘उन्नाव केस की एकमात्र गवाह बच्ची का बेहतर इलाज और उसकी सुरक्षा को सबसे जरूरी बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने बच्ची को तत्काल एयर एंबुलेंस से दिल्ली के AIIMS ले जाने की मांग की है।’
यूपी सरकार का अपराधियों को संरक्षण व अपराधियों के मामले में सरकार की कार्यशैली को देश हाथरस कांड में देख चुका है। एक और ट्वीट में आजाद ने लिखा कि ‘उन्नाव की घटना से स्तब्ध हूं। देश में दलितों पर अत्याचार बढ़ा है। इस घटना को शांत नहीं रहने देंगे। भीम आर्मी के कार्यकर्ता कानपुर के रीजेंसी अस्पताल पहुंच चुके हैं। सरकार जान ले उन्नाव में हम हाथरस नहीं दोहराने देंगे।’
आपको बता दें कि उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र में 3:00 बजे के करीब 3 किशोरी बबुरहा नाला के पास खेत में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी। देर शान घर वापस नहीं लौटने पर जब परिवार वालों ने खोजने के लिए निकले तो, खेत में तीनों लड़कियां कपड़े से बंधी मरणासन्न हालत में मिलीं।
तीनों किशोरियों को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया। तो वहीं, एक अन्य किशोरी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उनको कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।