पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

बरेली के फरीदपुर इलाके में एक युवक को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवक पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट किए थे। एक वीडियो में वह लंगड़ाते हुए चलते हुए “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “भारत माता की जय” के नारे लगाते नजर आया।

सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट का मामला

फरीदपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव निवासी डंपी उर्फ फखरुद्दीन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पाकिस्तान समर्थक वीडियो पोस्ट किया था। लोगों ने वीडियो और उसके अकाउंट के स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को ट्वीट कर शिकायत की। बरेली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए फरीदपुर पुलिस को जांच के आदेश दिए। साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का बयान

एसपी ग्रामीण अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी फखरुद्दीन ने 12 मई को अपने फेसबुक अकाउंट पर देश विरोधी पोस्ट किए थे। साइबर सेल द्वारा जांच के बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई और उसे जेल भेज दिया गया।

देवरनियां में भी युवक गिरफ्तार

देवरनियां थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी मोहम्मद साजिद ने भी फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कुछ युवक पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते दिखे। इस मामले में भी लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस से शिकायत की। थाने के एसएसआई नवदीप कुमार ने साजिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रविवार रात उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here