हाथरस कांड के बाद लखनऊ में शुरू हुआ विरोध, सीएम के इस्तीफे की उठी मांग

लखनऊ : उतार प्रदेश के जनपद में हाथरस में दलित बेटी की कथित रूप से हुए गैंगरेप के बाद हाथरस की घटना के बाद देश भर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कथित सामूहिक दुष्कर्म कांड को लेकर हर जगह अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच रविवार को लखनऊ में इससे संबंधित पोस्टर लगाए गए हैं।

पोस्टरों में सीएम योगी आदित्यनाथ को बर्खास्त करने की मांग उठाई गई है। साथ ही बेटी को पिस्टल, कटार और तलवार से लैस दिखाया गया है। पोस्टरों के माध्यम से बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए गए हैं।

नारा दिया गया है कि बेटियों की कमर पर अब करधन नहीं पिस्टल, कटार और तलवार की जरूरत। हजरतगंज सहित तमाम जगहों पर दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर विरोध प्रदर्शन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here