पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे: पुलिस से भरी बोलेरो पलटी, चार पुलिसकर्मी घायल

दबिश देकर लौट रही पुलिस से भरी निजी चार पहिया वाहन मंगलवार को सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के सजनपुर गांव के पास पलट गई। मारपीट की इस घटना में मित्तूपुर पुलिस चौकी इंचार्ज समेत कुल चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

पवई थाना क्षेत्र में स्थित मित्तूपुर पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार सिंह मंगलवार की सुबह अपने साथियों के साथ निजी बोलेरो से सुल्तानपुर जिले में दबिश देने गए थे। वह दबिश देकर लौट रहे थे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लौट रहे थे। वह जैसे ही सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के सजनपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 174.5 किमी पर टायर फट गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और यूपीडा की एंबुलेंस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से पुलिसकर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल में चौकी इंचार्ज मित्तूपुर धर्मेंद्र कुमार सिंह, महिला कांस्टेबिल विजेता पांडेय, कांस्टेबिल बसंत कुमार व चालक अनिल कुमार निवासी ग्राम मित्तूपुर घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here